सचिव मध्यप्रदेश अनुज्ञापन मंडल विद्युत भोपाल की ओर से तारमिस्त्री परीक्षा जुलाई 2024 के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाते है।
सम्भागीय अनुज्ञापन समिति (विद्युत) द्वारा संचालित तार मिस्त्री परीक्षा जुलाई 2024 में आवेदन पत्र कार्यालय कार्यपालन यंत्री (विद्युत सुरक्षा) एवं सम्भागीय विद्युत निरीक्षक संभाग
सीहोर/ भोपाल/ ग्वालियर/ गुना/ रीवा/ इंदौर/ जबलपुर/ छिंदवाड़ा/ खण्डवा/ रतलाम/ उज्जैन/ शहडोल/ होशंगाबाद/ सागर को भेजे जाने हेतु ऑनलाइन आवेदन एमपीऑनलाइन के पोर्टल के माध्यम से भेजे जाने हैं। आवेदनकर्ता को निम्न बिन्दुओं का ध्यान रखना होगा।
- मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड / मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड / मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड / मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड / मध्यप्रदेश जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के कर्मचारियों जिनको विद्युत स्थापना के कार्य का 2 वर्ष का व्यावहारिक अनुभव हो। कंपनी में कार्यरत विद्युत ठेकेदारों के पास कर्मचारियों के लिए विद्युत ठेकेदार के पास शिक्षु प्रमाण पत्र एवं रजिस्ट्रेशन आवश्यक है।
- सिनेमा/ उच्च दाब/ उत्पादक द्वारा दिया गया कनेक्शन की विद्युत स्थापना के कार्य का 2 वर्ष का व्यवहारिक अनुभव हो।
- विद्युत ठेकेदार के साथ विद्युतीय कार्य करने का पंजीयन कराने के पश्चात विद्युत स्थापना के कार्य का 2 वर्ष का व्यवहारिक अनुभव हो विद्युत ठेकेदार के नाम एवं अनुज्ञा क्रमांक के साथ शिक्षु का पंजीयन क्रमांक एवं दिनांक लिखना आवश्यक है।
- निर्धारित प्रपत्र में आवेदन के साथ स्वघोषणा पत्र ऑनलाइन प्रस्तुत करना है।
- अनुभव प्रमाण पत्र निर्धारित प्रारूप में तथा नियोक्ता के लेटर हेड पर मूल प्रति ऑनलाइन प्रस्तुत करना है।
- दण्डाधिकारी / राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन प्रस्तुत करना है।
- विभागीय परीक्षा शुल्क को MPOnline के मदीयम से cyber treasury से ऑनलाइन कर न हे।परीक्षा शुल्क निम्नानुसार है।
(अ) प्रत्येक वर्ग 2, 3 एवं 4 (घरेलू, औद्योगिक एवं शिरोपरि) तार मिस्त्री परीक्षा के प्रवेश की फीस 20/-
(ब) वर्ग 5 बिजली मिस्त्री की परीक्षा (भूमिगत) 30/-
(स) वर्ग 1 (सभी वर्ग की परीक्षाएं 1 से 5 तक) 70/-
उपरोक्त (शुल्क) फीस लेखाशीर्ष - 0043 - विद्युत पर कर एवं शुल्क 102 - भारतीय बिजली नियमावली के अंतर्गत फीस के माध्यम से cyber treasury से ऑनलाइन कर न हे। - शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र ऑनलाइन प्रस्तुत करना है।
- फोटो एवं हस्ताक्षर राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित करवा कर ऑनलाइन प्रस्तुत करना है।
- आवेदनकर्ता को परीक्षा केंद्र का चयन उनके कार्यस्थल के जिले के अनुसार किया जाना है।
- तार मिस्त्री परीक्षा हेतु मध्यप्रदेश से बाहर का अनुभव एवं विगत 5 वर्ष से पूर्व का अनुभव मान्य नहीं है।
- यदि आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि से पहले विभाग की फीस का भुगतान नहीं किया जाता है, तो आपके आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। और भुगतान की गई ऑनलाइन फीस किसी भी स्थिति में वापस नहीं होगी।
आवेदनकर्ता को उक्त बिन्दुओं को ध्यान में रख कर ऑनलाइन आवेदन करना है, तथा समय समय पर स्वयं के आवेदन की स्थिति के लिए मैसेज/मेल का अवलोकन करते रहना है,
जिससे किसी भी प्रकार की कमी की पूर्ति त्वरित गति से की जा सके।